Homeराज्यउत्तर प्रदेशनववर्ष पर संवेदनशील पहल: एसएसपी इटावा ने चौकीदारों को बांटे कंबल व...

नववर्ष पर संवेदनशील पहल: एसएसपी इटावा ने चौकीदारों को बांटे कंबल व टॉर्च , 40 चौकीदारों को मिला सम्मान और राहत

(सुघर सिंह सैफई)

इटावा।स्मार्ट हलचल| नववर्ष के अवसर पर इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरी (चौकीदारों) को कंबल व टॉर्च वितरित किए। इस कार्यक्रम के माध्यम से कड़ाके की ठंड में सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले चौकीदारों को राहत प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि चौकीदार ग्रामीण सुरक्षा की पहली कड़ी होते हैं। दिन-रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर ये लोग समाज को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ऐसे में उनकी सुविधाओं और सम्मान का ध्यान रखना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। नववर्ष पर किया गया यह प्रयास चौकीदारों के मनोबल को बढ़ाने वाला है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी, सी०ओ सिटी अभय नारायण राय, सी०ओ भर्थना राम दवन मौर्य, सी० ओ सैफई के० पी सिंह, सी० ओ चकरनगर के अवनीश कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने चौकीदारों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की और भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसपी इटावा ने ग्राम प्रहरी एवं ग्राम चौकीदारों के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी ग्रामीण स्तर पर पुलिस की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनकी सतर्कता से अपराध नियंत्रण में प्रभावी सहायता मिलती है। उन्होंने रात्रि गश्त को और मजबूत करने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा गांवों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान एसएसपी इटावा ने महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल कार्यालय, हवालात सहित पूरे थाने का निरीक्षण किया तथा थाना प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी के कार्यों की प्रशंसा की। नववर्ष पर जसवंतनगर पुलिस द्वारा चार लुटेरों की गिरफ्तारी को सराहनीय बताते हुए थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में कुल 40 चौकीदारों को कंबल व टॉर्च वितरित किए गए। कंबल पाकर चौकीदारों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ नजर आया। चौकीदारों ने एसएसपी इटावा और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से उन्हें न केवल ठंड से राहत मिलेगी बल्कि उनके कार्य के प्रति सम्मान की भावना भी मजबूत होगी।
नववर्ष के मौके पर पुलिस प्रशासन की यह पहल जिले में सकारात्मक संदेश देने वाली रही और यह साबित किया कि कानून-व्यवस्था के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। सीओ जसवंतनगर आयुषी सिंह व थानाध्यक्ष जसवन्तनगर कमल सिंह भाटी ने एसएसपी व अपर पुलिस अधीक्षक का बुके देकर स्वागत किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES