सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- निकटवर्ती रेड़वास ग्राम पंचायत क्षेत्र के बलिया खेड़ा गांव में विद्युत लाइन की चिंगारी से आग लग गई, जिसकी चपेट आने से दो ट्रॉली कड़ा के जलकर राख हो गई । कन्हैयालाल जाट ने बताया कि प्रकाश पिता माथुर जाट के खेत पर विद्युत लाइन में स्पार्किंग होने की वजह से निकले चिंगारी से खेत के मेड़ पर आग लग गई, जिसे पास ही रखी दो ट्रॉली कड़प आग की चपेट में आ गई, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के तीन कुएं से पानी की मोटरे चलकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक कडप जलकर राख हो गई ।।