काछोला 22 फरवरी -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के धामनिया पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छ,सुंदर और हरियाली को लेकर धामनिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुशील यादव ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने पर तिरंगा कलर में फूलदार गमले पीईईओ विजयलक्ष्मी मीणा,प्राध्यापक हीरा लाल शर्मा को भेंट किये।पर्यावरण प्रभारी जगदीश मंत्री ने बताया कि धामनिया पीईईओ क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा अपने जन्म दिन,सालगिरह या अन्य खुशी के आयोजन हो या परिजनों की पुण्य तिथि पर पौधरोपण कर मनाते है,इसको लेकर स्थानीय विद्यालय के सुशील यादव ने एएओ पद पर पदोन्नति होने पर तिरंगा कलर के तीन गमले भेंट किये।इस अवसर पर ब्लॉक खेल प्रभारी सुशील जोशी, प्राध्यापक जगदीश मंत्री,एएओ देवेंद्र पारीक,मंजू शर्मा,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,महावीर वैष्णव,रामप्यारी मीणा,सीमा धाकड़,राजाराम प्रजापत,नैतिक जैन सहित आदि उपस्तिथ थे।