त्रिलोक चंद नारवाल
विराटनगर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन द्वारा संचालित मुक्त बाल बंधुआ मजदूर बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण, पुनर्वास व सांस्कृतिक केंद्र बाल आश्रम विराटनगर में गुरूवार को भारतीय सेना लोंगेवाला ब्रिगेड अलवर के सैन्य अधिकारियों ने अपनी सैन्य टुकड़ी व अपने परिवार सहित बाल आश्रम का दौरा कर बच्चों से मिलकर बच्चों के साथ स्टॉल लगाई गईं।इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा बच्चों के साथ सैन्य अधिकारियों ने जमकर डांस किया।
बाल आश्रम प्रबंधक आदेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सैन्य अधिकारियों ने बच्चों से मिलकर भविष्य में सेना भर्ती को लेकर आवश्यक गुर सिखाए गए।इस अवसर पर लेफ्टीनेंट कर्नल उदय कुमार ने कहा कि सेना आपसी सहयोग, सेवा , समर्पण व करूणामय कार्यों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध है।