मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शुक्रवार को महाविद्यालय गेट बंद कर जोरदार धरना–प्रदर्शन किया। परिषद के छात्र सेवक परमेश्वर पुरी के नेतृत्व में आयोजित इस आंदोलन में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर की परीक्षा प्रणाली और परिणाम घोषित करने में हुई अनियमितताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।एबीवीपी नगरमंत्री सोनु कुमार सेन ने बताया कि बी.ए. पार्ट–I एवं तृतीय सेमेस्टर के परिणामों में गंभीर गड़बड़ियां सामने आई हैं। कई विद्यार्थियों को पूर्णांक प्राप्त करने के बावजूद ‘बैक’ लगा दी गई है, वहीं कुछ विद्यार्थियों को असफल घोषित कर दिया गया। इतना ही नहीं, अनेक छात्रों को तो ‘00’ अंक प्रदान कर दिए गए हैं। इससे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है।परमेश्वर पुरी और नगरमंत्री सेन ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया तो एबीवीपी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।धरना प्रदर्शन के दौरान नगर इकाई अध्यक्ष विवेक खटीक, मुकेश धाकड़, जतिन पूरी, अंकित मीणा, रतन खटीक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और विद्यार्थी मौजूद रहे। छात्राओं में खुशबू धाकड़, प्रतिष्ठा आर्य, पूजा कुमारी वैष्णव, पूजा कुमारी जाट, दुर्गा कुमारी दरोगा, पिंकी रेगर, सपना अमेठा, निरमा गुर्जर, तनीषा नायक, अनीता कुमारी तेली सहित अन्य छात्राएँ भी शामिल रहीं। वहीं, छात्र वर्ग से करण सिंह, राज मीणा, देवराज, राजकुमार शर्मा, लाला नाथ योगी, राहुल शर्मा, विक्रम सिंह, मनीष गुर्जर, केनिया लाल सुथार, विष्णु जाट, विशाल खटीक, चेतन साहू, शिलु साहू आदि उपस्थित रहे।प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने साफ कहा कि परिणामों में हुई इस गड़बड़ी ने हजारों छात्रों के भविष्य को अंधकारमय कर दिया है और यदि प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और उग्र होगा।