एबीवीपी नें 4 सूत्रीय मांगो को लेकर प्राचार्य के नाम सौंपा ज्ञापन
मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांडलगढ़ इकाई अध्यक्ष सोनू कुमार बैरवा के नेतृत्व में मंगलवार को 4 सूत्रीय मांगो को लेकर कॉलेज प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौपा।इकाई उपाध्यक्ष परमेश्वर पूरी ने पहली मांग में बताया कि महाविद्यालय में एमए में प्रवेश एवं फाइनल के परिचय पत्र जारी किए जाने व दूसरी मांग में महाविद्यालय भवन पर अंकित कॉलेज का नाम पूर्णतः मिटने की कगार पर है अतः उसे पुनः नवीन अंकित किया जाए तीसरी मांग में महाविद्यालय के बाहर बन चबूतरा क्षतिग्रस्त हालात में है जिसकी की मरम्मत करवाई जाए और चौथी मांग में कहा की लड़को के शौचालय व पानी की टँकीयो की सफाई करवाई जाए ताकी विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हों इस दौरान कालू गुर्जर,नगरमंत्री सोनू कुमार सेन,सुमनलता बैरागी,विनोद रायका,नितिन शर्मा,लक्की पारीक,अनुज पारीक,हर्षित पारीक,रौनक पारीक आदि सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।