Homeभीलवाड़ाएबीवीपी नें 2 सूत्रीय मांगो को लेकर प्राचार्य के नाम सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी नें 2 सूत्रीय मांगो को लेकर प्राचार्य के नाम सौंपा ज्ञापन

मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।एबीवीपी नगरमंत्री सोनू कुमार सेन के नेतृत्व में शुक्रवार को जयपुर आयुक्त को प्राचार्य द्वारा 2 सुत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।महाविद्यालय प्रमुख शिवम कुमावत ने बताया कि स्थानीय महाविद्यालय में बीए,BSC,B.COM तीनो वर्गो में स्थायी अध्यापक न होने के कारण विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं नही चल पा रही है।जिससे विद्यार्थी अपने नियमित अध्ययन से वंचित हैं अतः रिक्त अध्यापको की पूर्ति कि जाए,ओर दूसरी माँग में बताया कि कॉलेज में NCC जल्द लागू की जाए स्थानीय महाविद्यालय में NCC नहीं होने के कारण विद्यार्थी अन्य महाविद्यालयो में प्रवेश ले रहे हैं जिसके कारण महाविद्यालय में प्रतिभावान छात्रों की संख्या घटती जा रही है साथ ही इकाई अध्यक्ष सोनू कुमार बैरवा ने चेतावनी दी कि अगर ये मांगे 7 दिन के अंदर पूरी नहीं कि गई तो ABVP उग्र आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी जिला एवं कॉलेज की होगी।इस दौरान परमेश्वर पूरी,सुमनलता बैरागी,कालू लाल गुर्जर,विवेक खटीक,मनीष खटीक,रविन्द्र शर्मा,जगदीश कामड़,युवराज सिंह शक्तावत,युवराज पारीक,श्याम लाल भोई, खुश शक्तावत,लक्की पारीक,गरिमा सालवी,सुमन साहू,चंता गुर्जर,वन्दना खटीक,समता रेगर,सुनीता धाकड,ललिता बलाई,ललिता नाथ आदि सहित कई दायित्ववान कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES