भीलवाड़ा । सेठ मुरलीधर मानसिहका कन्या महाविद्यालय के बाहर एबीवीपी की छात्राओं ने प्रदर्शन किया और पांच सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठ गई । छात्राओं ने मांगो को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सोपा ओर चेतावनी दी की मांगे नही मानी गई तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । छात्राओं ने ज्ञापन देकर बताया की महाविधालय के चारो ओर तारबंदी करके दीवार बनवाई जाए तथा महाविद्यालय में स्नाकोत्तर भूगोल, हिंदी, राजनीतिक विज्ञान, साहित्य खुलवाने और महाविद्यालय के बाहर और अंदर कैमरे लगाने,महाविद्यालय और विद्यालय के बीच एक महिला पुलिस कर्मी और दो सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध करवाने की मांग रखी । विद्यार्थी परिषद ने दो दिन में मांगे नही मानने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी । इस दौरान सीओ सिटी अशोक जोशी ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरने पर बैठी छात्राओं से समझाइश की और उनकी मांगों को जाना ।