Homeराजस्थानजयपुरनगर फोर्ट बड़े तालाब की दीवार जगह छोड़ने पर हो सकता है...

नगर फोर्ट बड़े तालाब की दीवार जगह छोड़ने पर हो सकता है बड़ा हादसा

—->चांद तालाब की दीवार गिरने से मकानो को बना हुआ है खतरा।

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते नगरफोर्ट के बड़े तालाब की पाल दो से तीन जगह पर 2 फीट से ज्यादा जगह छोड़ने से तालाब की पाल कभी भी गिर सकती है। जिससे बड़े तालाब की पाल का टूटने का खतरा बना हुआ है। दिनभर लोग बड़े तालाब की पाल को देखते हुए नजर आ रहे हैं। प्रशासन समाचार लिखे जाने तक पाल को बंद करने के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है। जिससे लोगों में दहशत फैलती हुई नजर आ रही । बड़े तालाब से जुड़े चांद तालाब की पाल का एक हिस्सा नीचे गिर गया है। चांद तालाब के पास बने मकानों को भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का आवागमन का रास्ता बंद कर दिया है। नगरफोर्ट वासियो का कहना है कि अगर इस जगह से बड़े तालाब की पाल टूट जाती है तो नगरफोर्ट का बड़ा तालाब खाली हो जाएगा और जिस जगह से पाल दो फीट चौड़ी हुई है अगर वहां से पानी निकलता है तो नगर फोर्ट वासियो के कहीं मकान पानी में बहने की संभावना बनी हुई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही चांद तालाब व बड़े तालाब की पाल को ठीक करवाया जाए ताकि कस्बे वासियों का नुकसान नहीं हो।बड़े तलाब की पॉल के नीचे रह रहे कस्बे वासियों को रात में नींद नहीं आ रही है।क्योंकि कभी भी पाल टूट सकती है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES