रैणी के लुहारवाला गांव के पास दुर्घटना में दो बाइकों की टक्कर में 03 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,accident near luharwala village
नागपाल शर्मा
(माचाड़ीअलवर):- स्मार्ट हलचल/रैणी उपखंड क्षेत्र के रैणी माचाड़ी सड़क मार्ग के मध्य लुहारवाला बास के पास दो बाइकों की टक्कर होने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ चिकित्सालय से अलवर रैफर कर दिया गया। चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार रैणी निवासी जीतू पुत्र गिरधारी लाल बैरवा बाईक पर सवार होकर रैणी से माचाड़ी की ओर आ रहा था।रास्ते में लुहारवाला बास के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। बाईकों की भीषण टक्कर होने से जीतू बैरवा व दूसरी बाइक पर सवार रैणी के दानपुर गांव निवासी शिवचरण योगी तथा उसका समधी महुवा के बालाहेडी गांव निवासी छोटे लाल योगी घायल हो गये । तीनो घायलों को एंबुलेंस 108 से उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जीतू बैरवा व शिवचरण योगी को राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया।