Homeराजस्थानकोटा-बूंदीचितानी गांव में 21 फरवरी को एक घर में घुसकर तोड़फोड़ कर...

चितानी गांव में 21 फरवरी को एक घर में घुसकर तोड़फोड़ कर फायरिंग करने वाले फरार चल रहे तीन मुलजिम गिरफ्तार

चितानी गांव में 21 फरवरी को एक घर में घुसकर तोड़फोड़ कर फायरिंग करने वाले फरार चल रहे तीन मुलजिम गिरफ्तार,

– दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर 20 फरवरी को लड़ाई झगड़े के बाद एक पक्ष ने 21 फरवरी को अपने रिश्तेदारों से घर में घुसकर करवाई थी तोड़फोड़ व फायरिंग

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना / मुजम्मिल सारण

टोंक / उनियारा ।स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा सर्किल अन्तर्गत बनेठा थाना पुलिस ने बीते माह 21 फरवरी को चित्तानी गांव के एक घर में घुसकर तोड़फोड़ करने व फायरिंग कर दहशत फैलाने के दर्ज मामले में फरार चल रहे तीन मुल्जिमों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अवैध देशी पिस्टल को भी जप्त किया है तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी हैं।
बनेठा थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर (उप निरीक्षक) ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते माह 21 फरवरी 2024 को परिवादी कन्हैयालाल पुत्र गंगालाल गुर्जर निवासी चितानी थाना बनेठा जिला टोंक ने थाना उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें बताया कि धनराज पुत्र श्योजीलाल गुर्जर निवासी देवरी, हरिसिंह पुत्र पुखराज गुर्जर निवासी गणेशगंज चौथ का बरवाड़ा, राजेश गुर्जर निवासी कुंडेर व धारासिंह पुत्र पुखराज गुर्जर निवासी गणेशगंज व तीन अन्य व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए एवं गालीगलौच करते हुए लकड़ी के डंडे व कुल्हाड़ी से तोड़फोड़ कर बंदूक से फायरिंग की, जिसके तीन छर्रे मौके से मिले। इत्यादि रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध द्वारा 143, 452, 427, 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक सरिता सिंह के आदेशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत उनियारा सलेह मोहम्मद के निर्देशानुसार मन थानाधिकारी रामगिलास गुर्जर उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जहां पर तकनीकी संसाधनों की मदद व मुखबिर की सूचना पर प्रकरण हाजा के आरोपीगण हरिसिंह (26) पुत्र पुखराज गुर्जर निवासी गणेशगंज थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, राजेश (26) पुत्र रामस्वरूप गुर्जर निवासी कुंडेर थाना बनेठा जिला टोंक एवं धर्मराज उर्फ धर्मों (23) पुत्र श्योजीलाल गुर्जर निवासी देवरी थाना उनियारा जिला टोंक को करीब 38 दिन बाद तलाशकर अनुसंधान प्रकरण में दिनांक 29 मार्च 2024 को गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। जहां पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ में गिरफ्तार शुदा मुल्जिम धर्मराज उर्फ धर्मों की निशानदेही पर मुताबिक इत्तला के घटना में प्रयुक्त अवैध देशी पिस्टल को भी बरामद किया गया हैं, अब प्रकरण के शेष आरोपियों की तलाश में तफ्तीश जारी है। तीनों मुल्जिमों को शनिवार 30 मार्च को न्यायालय एसीजेएम उनियारा में पेश किया गया, जहां से मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश प्रदान किए हैं।

RELATED ARTICLES