भूतनाथ मंदिर जोहड़ा धाम पावटा मे शिवमहापुराण कथा रविवार से होगी शुरू
पावटा
स्मार्ट हलचल/बाबा भूतनाथ कमेटी पावटा एवम आमजन के सहयोग से हजारों महिलाओं द्वारा शनिवार को निकाली शिवमहापुराण कथा की भव्य कलश यात्रा के अवसर पर बैंडवादन के मधुर भजनों एवम भगवान भोलेनाथ के जयकारों से जिला कोटपुतली बहरोड़ का उपखण्ड पावटा शिवमय बना रहा। बाबा भूतनाथ शिव मंदिर कमेटी जोहडा धाम पावटा एवम आमजन के सहयोग से 30 मार्च को सुबह शिवमहापुराण कथा की भव्य कलश यात्रा केसव सागर धर्मशाला पावटा से शुरु होकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए कथास्थल बाबा भूतनाथ शिव मंदिर जोहड़ा धाम पावटा तक निकाली गई। इस भव्य कलश यात्रा में बैंड वादन एवम लवाजमे के साथ 2100 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर पावटा प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया लाल मीणा सहित अनेक लोगो ने शिवमहापुराण कथा पोथी को सिर पर रखकर भाग लिया। बाबा भूतनाथ मंदिर कमेटी पावटा एवम आमजन के सहयोग से कथास्थल बाबा भूतनाथ शिव मंदिर जोहड़ा धाम पावटा मे 31 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक कथा व्यास अंतरराष्ट्रीय भागवत भूषण श्री कृष्णा दुबे जी महाराज द्वारा शिवमहापुराण कथा का वाचन किया जाएगा। कथा के समापन पर 7 अप्रैल को हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में बाबा भूतनाथ कमेटी पावटा के संस्थापक सदस्य दिनेश शर्मा आशिर्वाद एवम रामावतार शर्मा नयाबसी, मामराज भंडारी, विकास शर्मा, बंटी देवेंद्र शर्मा, विजय शर्मा , धर्मेंद्र बटवाल, कालू कुमावत, लोकेश टांक, पंडित सुरेश शर्मा, राजेश शर्मा, गोपाल अग्रवाल, नरेंद्र गौड, सुनील बोहरा, दीपक भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर रैना गिरी महाराज, मोहनदास रामायणी, कथा व्यास श्रीकृष्णा दुबे जी महाराज का स्वागत किया गया।