Homeअजमेरथार कार सहित शान्ति भंग मे पकडे आरोपियो ने कार सवारो से...

थार कार सहित शान्ति भंग मे पकडे आरोपियो ने कार सवारो से की थी लुट

रमेश जांगिड

– स्मार्ट हलचल|उनियारा पुलिस ने शांति बैंक के आरोप में बिना नंबर थार गाड़ी सहित सवाई माधोपुर के पांच हथियारबड़ बदमाशों को शनिवार को गिरफ्तार किया बदमाशों से शक्ति से पूछताछ में चौथ का बरवाड़ा में 50 हजार नगद और सोने के जेवर लूट की वारदात कबूल कर ली। पांचो को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से सभी को जमानत देकर चौथ का बरवाड़ा पुलिस को सौंप दिया। एएसआई रतनलाल मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर थाना कुडेरा उलीयाणा निवासी रामकेश मीणा पुत्र भैरूलाल मीणा ने चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
16 जनवरी को रिश्तेदारी में बंधा गांव गए रामकेश रामस्वरूप पुत्र सोकरण और भारमल पुत्र हनुमान मीणा स्विफ्ट डिजायर कार से लौट रहे थे। आदलवाडा शराब ठेके के पास बजरिया सवाई माधोपुर निवासी बहादुर सिंह, माउंट टाउन निवासी गणपत घाटी, हेमेंद्र सिंह, ऋषि कुमार बिहारी और सूरवाल निवासी राजकुमार पुत्र रामदयाल मीणा ने धार से उनकी कार को रोक ली। बदमाशों ने कार में तोड़फोड़ कर मारपीट की ओर गिरधरपुर जंगल ले गए। सरपंच बाबूलाल मीणा से 50 हजार ऑनलाइन रामकेश से 22 हजार भाामल से 24 हजार रामस्वरूप से 18 हजार नगद और 2 हजार फोन पर डलवा लिए। रामस्वरूप की सोने की चेन व अंगूठी छीन ली। पोस्टल,कटर, चाकू, लोहे के पाइप व सरिया से धमकी दी कि पुलिस में गए तो जान से मार देंगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES