हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार,नौ माह से चल रहा था फरार
पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।स्मार्ट हलचल/पिछली साल 21 अगस्त को बकरी चराने वाले ग्वाल की जान से मारने की मंशा से कुल्हाड़ी से वारकर ग्वाल का पैर काट दिया था जिसकी रिपोर्ट केसर सिंह पुत्र गंगु सिंह राजपूत निवासी फागणवास द्वारा पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।केसर सिंह ने बताया कि मेरे भाई हनुमान सिंह रेला के जंगल में बकरियां चरा रहा था।इसी दौरान रास्ते में बाइक पर बैठे दो युवकों ने मेरे भाई से लकड़ी काटने के लिए कुल्हाड़ी ली, तथा उसी कुल्हाड़ी से मेरे भाई का पैर काट दिया एवं सर पर जगह-जगह वार किया जिससे कई जगह गंभीर चोटे आई थी।प्रकरण दर्ज कर किए गए अनुसंधान में मनीष यादव निवासी ढाणी मुकुन्दावाली तन कांसली थाना सरुंड जिला कोटपूतली बहरोड को गिरफ्तार किया जा चुका है।प्रकरण में शेष आरोपी विकास कुमार यादव निवासी घासीपुरा घटना के बाद से ही फल चल रहा था, तथा पुलिस को लगातार 9 महीने से गच्चा दे रहा था।6 मई को पुलिस टीम गठित कर विकास को गिरफ्तार किया गया। टीम में एएसआई पतराम यादव, कांस्टेबल मनोहर लाल,प्रशांत शामिल रहे। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा के लिए सुपुर्द किया गया,अनुसंधान जारी है।