बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती हरसोरा थाना क्षेत्र के एक युवक को सरूंड थाना पुलिस ने 5 साल की बालिका के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सरूड थाना क्षेत्र में एक मासूम को चॉकलेट और टॉफी का लालच देकर उसे बाइक पर बैठाकर फरार हो गया, घटना वहां लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हों गई। पुलिस ने चॉकलेट दिलाने के बहाने मासूम का अपहरण करने वाले आरोपी को 6 घंटे बाद पकड़ लिया। पुलिस ने मासूम को उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपी की अच्छी मंशा सामने नहीं आई है। वह बच्ची को लेकर उसके साथ अपराध करने की मंशा रखता था। आरोपी का अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। उसने बच्ची के साथ दुर्भावना के लिए अपहरण किया था, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका। मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार दोपहर 2:30 बजे आरोपी थाना क्षेत्र में एक बालिका को बहला फुसलाकर बाइक पर बैठाकर ले गया। सूचना के तुरंत बाद पुलिस एक्टिव हो गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसी दौरान एक दुकान पर लगे कैमरे में आरोपी मासूम को ले जाता हुआ दिखाई दिया। इससे पुलिस को पता चल गया था कि आरोपी महावीर गुर्जर नीमकाथाना की तरफ गया है। ऐसे में नीमकाथाना पुलिस को भी सूचना दी गई। कोटपूतली से 25 पुलिसकर्मियों की 4 टीमों को रवाना किया गया। पुलिस की नाकाबंदी को देखकर आरोपी रात करीब 8:30 बजे 30 किलोमीटर दूर नीमकाथाना के टोडा दरीबा के पास बालिका और बाइक को छोड़कर पहाड़ी की ओर भागा,जिसे सर्च ऑपरेशन के बाद पकड़ लिया। पुलिस ने हरसोरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम नांगल लाखा निवासी महावीर गुर्जर को गिरफ्तार किया हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।