ज्वेलर्स के साथ लूटपाट के 2 आरोपी गिरफ्तार
बानसूर/स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वैलर्स के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपी पिछले 3 साल से फरार चल रहे थे। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कोटपूतली के रहने वाले एक ज्वैलर्स की बाइक को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूटपाट करने वाले नेतराम गुर्जर निवासी हसिया का बास और विकास सिंह राजपुत निवासी गोपीपुरा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि कोटपूतली के रहने वाले विश्वनाथ सोनी बानसूर के रसनाली में ज्वैलर्स की दुकान बंद कर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहें थे। इसी दौरान बदमाशों ने खरकड़ा गांव के पास ज्वैलर्स की बाइक को रुकवाकर मारपीट कर दी और सामान लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से ही दोनों बदमाश फरार चल रहे थे। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।