अपार्टमेंट में महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल।कोतवाली थाना पुलिस ने एक महिला से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फूड पैकेट से आरोपियों तक पहुंची और उसे पकड़ लिया। आरोपी ने रेप की वारदात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती एक महिला ने 24 अप्रैल को मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि शहर के शास्त्री कॉलोनी में एक अपार्टमेंट में रखवाली का काम करती है। उसका पति ड्राइवर है और वह गाड़ी चलाने गया था। घर पर उसका 4 साल का बच्चा और वह अकेली थी। रात के समय आरोपी उसके कमरे पर आया। घर के आंगन में वह सो रही थी। आरोपी ने चाकू दिखाकर उसके साथ रेप किया। वहीं, चिल्लाने पर मारने की धमकी दी। ब्लीडिंग होने पर उसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। डीएसपी राजकुमार राजोरा के नेतृत्व में सीआई भगवानलाल, हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र, कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह, लक्ष्मण सिंह, जितेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह और हेमेंद्र सिंह की टीम ने जांच की। पुलिस को मौके से 2 फूड पैकेट मिले। उन फूड पैकेट को लेकर शहर के होटलों पर छानबीन की गई। एक डायनिंग हॉल से 2 फूड पैकेट लिए थे। पुलिस ने उनके सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक ऑटो ड्राइवर फूड पैकेट ले जाते हुए दिखा। उसकी पहचान हरीश (26) पुत्र रुपसी रोत निवासी तालाब फला हिराता थाना वरदा के रूप में की गई। पुलिस ने उसकी तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ऑटो में लेकर आते समय उसकी पहचान महिला के साथ हुई थी। घटना स्थल के पास ही महिला को ऑटो से छोड़ा था। उस समय महिला ने पति के ड्राइवर होने से बाहर जाने की बात बताई थी। जिस पर मौके का फायदा उठाकर वह रात के समय आया और रेप की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।