( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/ स्मार्ट हलचल/राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एक दिवसीय दौरे पर 12 नवम्बर को भीलवाड़ा आयेंगे। वे यहां पर अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण समाज के द्वारा आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगे।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक गौरव आचार्य ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां नगर निगम के चित्रकूट धाम में की जा रही है। इस सम्मेलन में 100 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ केबिनेट मंत्री व विधायकगण तथा स्थानीय सांसद दामोदर अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। राठौड़ 12 नवम्बर को दिन में 12ः30 बजे जयपुर ऐयरपोट से बाय हेलीकॉप्टर 1ः30 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे। तत्पश्चात् वह विवाह सम्मेलन में नव वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
विवाह सम्मेलन को लेकर आचार्य ब्राह्मण समाज में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस सम्मेलन में भीलवाडा, जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, टोंक, जालौर, सिरोही सहित राजस्थान के अलावा भारत के अन्य प्रदेशों से भी कई जोड़े इस सम्मेलन में शामिल होंगे।