’दीक्षार्थी जिया कोठारी की दीक्षा 7 अक्टूम्बर 2024 को’’
भीलवाड़ा । महान आध्यम योगी व्यसन मुक्ति के प्रणेता युवा निर्माता आचार्य रामेश व बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्रद्धेय राजेश मुनि म.सा. आदि महान संतों का बेगूं दीक्षा महोत्सव के बाद विभिन्न क्षैत्रों का पावन पवित्र करते हुये वस्त्रनगरी मेवाड़ भीलवाड़ा शहर के शंकर समता भवन शास्त्रीनगर में जय-जयकारों के भव्य मंगल प्रवेश हुआ। चारों और खुशियों का माहौल सा. बाल-युवा, वृद्ध, महिलायें हजारों की संख्या में महापुरूषों की अगवानी की।संयम इनका सख्त है तभी तो लाखों भक्त है, महावीर का दिव्य संदेश जीयो और जीने दो, जिन शासन के शान की, जय बोलो गुरू राम की, आज कल्पना हुई साकार, सबके मन में हर्ष अपार, आदि गगन भेदी नारों से माहौल गुंज रहा था । धर्मसभा को सम्बोधित करते हुये मानवता के मसीहा आचार्य भगवान ने अपने दिव्य प्रवचन में कहा कि अरिहन्त एवं सिद्ध भगवान राग, द्वेष रहित होते है न तो स्तुति करने से प्रसन्न होते है, न ही निन्दा करने से खिन्न व क्रोधित होते है। हर प्रश्न का समाधान होता है, परमात्मा से किसी से खुश होते है न किसी से उनको तकलीफ होती है। हम उनकी स्तुति अपनी स्वयं की आत्म संतुष्टि के लिये स्तुति करते है, हमारे दृष्टि हमेशा (गुणों) पर रहनी चाहिये, जैसी दृष्टि होगी, वैसी ही गुणों का समावेश होगा। हमेशा सत्य धर्म के साथ जीवन यापन करना चाहिए। सत्य, धर्म के चमत्कार पग-पग पर मिलेगें। सभी समस्याओं का समाधान सत्य धर्म है, संत श्री गौरव मुनि जी म.सा. ने मिथ्यात्व से दूर रहने की प्रेरणा दी। साध्वी श्री उनरूणा श्रीजी म.सा. आदि साध्वी मण्डल ने गुरू भक्ति गीत प्रसतुत किया। श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष श्री बलवन्त रांका व मंत्री अमरचन्द दुगड़ ने कहा कि 20 वर्षों के बाद वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में त्यागी महापुरूषों का आगमन हुआ है व आपकी कृपा हम सब पर बनी रहे, अधिक से अधिक धर्म अराधना का लक्ष्य रखे। महेश नाहटा ने कहा कि आचार्य श्री रामेश के सानिध्य में अभी तक 399 दीक्षायें हो चुकी है। आगे दीक्षाओं का ठाठ है, समता महिला व बहुमंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। युवारत्न बसंत , मोनिका सेठिया ने आजीवन शीलव्रत का प्रत्याख्यान लिया। कई भाई बहनों ने चातुर्मास में तेला, अठाई, मासखमण करने का संकल्प लिया। प्रचार प्रसार मंत्री पंकज चोरड़िया ने बताया की आचार्य भगवान ने 18 वर्षीय दीक्षार्थी जिया कोठारी सुपुत्री प्रकाश चन्, कविता कोठारी बैग्लोर (देवगढ़ राज.) की जैन भागवती दीक्षा 07 अक्टूम्बर 2024 भीलवाड़ा के लिये घोषणा की पुरी सभा ’’राम गुरू विराट है, दीक्षाओं का ठाठ है’’ नारों से गुंजायमान हो गया। एक अलग कार्यक्रम में दीक्षार्थी बहन जिया कोठारी एवम् परिवारजनों का शानदार स्वागत व अभिनन्दन साधुमार्गी जैन संघ, समता महिला मण्डल, समता युवा मंडल व सकल जैन समाज की और से बलवन्त रांका, सुरेन्द्र सखलेचा, भगवती लाल सेठिया, हरकचन्द लालानी, पूनमचन्द भूरा, अमरचन्द बुच्चा, शांतिलाल सेठिया, सुशील बांठिया, दीपक बेताला, अंशुल बाघमार, अशोक लसोड़, संदीप सखलेचा आदि ने किया। दीक्षार्थी का परिचय महेश नाहटा ने एवम् उद्बोधन पारस कुकड़ा ने देते हुये उज्ज्वल संयम जीवन की मंगल कामना की। रविवार को प्रवचन प्रातः 8.30 बजे शंकर समता भवन शास्त्रीनगर में होगा।