बिन्टू कुमार
स्मार्ट हलचल/नारायणपुर | कस्बे के मुख्य बाजार में नालों के बाहर हो रहे स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा 3 जुलाई को हटाया जायेगा। इसके लिए प्रशासन पूर्णरूप से तैयारी कर चूका है। जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल अध्यक्ष गंगाराम यादव के सानिध्य में दुकानदारों ने एसडीएम डॉ.लक्ष्मीनारायण बुनकर को 2 मई को मुख्य बाजार में नालों के बाहर हो रहे स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए ज्ञापन दिया गया था। उसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा कस्बे के करीब 200 से अधिक दुकानदारों को नोटिस दिया गया था। तथा ग्राम पंचायत के द्वारा मुख्य बाजार में 28 जून को लाउडस्पीकर के जरिये दुकानदारों को नालों के बाहर हो रहे स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की गुजारिश की गई। अगर इसके बाद दुकानदारों द्वारा शीघ्र नालो के बाहर टीनशेड, बोर्ड, ठेली, खोंखे आदि को नहीं हटाया गया तो ग्राम पंचायत व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में 3 जुलाई को अतिक्रमण हटाया जायेंगा। इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा उपखंड अधिकारी को पत्र लिखा जा चूका हैं। वही दिनभर बाजार में लोगों में अतिक्रमण हटाए जाने की चर्चा जोरो पर हैं।