लखनऊ।स्मार्ट हलचल/उत्तरप्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा देने के लिए राजधानी में अभ्यर्थियों का आना शुरू हो चुका है। जिसको ध्यान में रख कर आस पास के जिलों से रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से आने वाले अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से नाका पुलिस के साथ ए.सी.पी कैसरबाग सड़को पर उतारकर अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन कर रहे है। विदित हो कि 17 एवं 18 फरवरी को उक्त परीक्षा का आयोजन सम्पूर्ण उत्तरप्रदेश में उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 60,000 आरक्षी नागरिक पुलिस पदों के लिए किया जा रहा है। अभ्यर्थियों से चारबाग़ क्षेत्र के लगभग सभी होटल फुल हो चुके है।