सूरौठ। स्मार्ट हलचल/दौसा जिले के बालाहेडी थाने में दर्ज हुए पोक्सो एक्ट के मुकदमे में कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सूरौठ तहसील कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके पश्चात आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष उम्मेद सिंह करसौलिया के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंच कर ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के हिंडौन विधानसभा अध्यक्ष उम्मेद सिंह करसोलिया, तहसील अध्यक्ष प्रकाश जाटव, नरेंद्र कुमार, अतवल जाटव साहिल कुमार,संजय बंसीवाल, शिवराज बंसीवाल, कुलदीप सरस आदि कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे तथा ऑफिस कानूनगो को ज्ञापन सौपा। विधानसभा अध्यक्ष करसोलिया ने बताया कि दौसा जिले के महुआ उपखंड के बालाहेडी थाने के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक हरिपुरा के एक अध्यापक के खिलाफ नाबालिक बलिकाओं से अश्लील हरकत करने एवं दुष्कर्म का मुकदमा 14 दिसंबर को दर्ज करवाया गया है। इस मामले में अभी तक दोषी अध्यापक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ज्ञापन में दोषी की गिरफ्तारी, लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई एवं पीड़ित बालिकाओं को आर्थिक संबल उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।