Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपेयजल की विकट समस्या को लेकर महिलाओं का फूटा गुस्सा, केदारा गांव...

पेयजल की विकट समस्या को लेकर महिलाओं का फूटा गुस्सा, केदारा गांव के लोगों ने किया नगरफोर्ट दूनी व चारनेट रोड जाम

पेयजल की विकट समस्या को लेकर महिलाओं का फूटा गुस्सा, केदारा गांव के लोगों ने किया नगरफोर्ट दूनी व चारनेट रोड जाम

रोड पर कांटे डाल जलदाय विभाग के प्रति नारेबाजी कर सवा घंटा तक किया प्रदर्शन,पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर खुलवाय जाम

 दूनी/टोंक/स्मार्ट हलचल/पेयजल की विकट समस्या को लेकर नगरफोर्ट तहसील क्षेत्र के केदारा गांव के महिला पुरुषों ने बुधवार को घाड़ पहुंच कर दूनी नगरफोर्ट मार्ग और चारनेट मार्ग को कांटे डाल कर तथा ट्रैक्टर लगा कर जाम कर दिया। पानी की विकट समस्या को लेकर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा इस दौरान जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।जिससे कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई। पानी की समस्या को लेकर लगाए गए जाम के दौरान रोड पर दोनों तरफ वाहनों व राहगीरों की लाइनें लग गई जिसकी सूचना मिलने के एक घंटे बाद सुबह 11 बजे घाड थाना पुलिस और नगरफोर्ट तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच कर आक्रोशित महिलाओं व ग्रामीणों को समझाया। इस पर लोगों ने समस्या रखी की उनके गांव में इस माह से बीसलपुर पेयजल परियोजना का पानी नहीं आ रहा है जिससे गांव में पेयजल की व्यवस्था गड़बड़ा गई है तथा गांव में पेयजल का अन्य कोई स्त्रोत भी नही है। ग्रामीणों की समस्या सुन पुलिस ने तत्काल कुछ ग्रामीणों को घाड फिल्टर प्लांट पर ले जाकर बीसलपुर जलदाय विभाग के जेईएन से दूरभाष पर ग्रामीणों की बात भी करवाई जिसमें जेईएन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तीन बजे केदारा गांव में आऊंगा और आपकी समस्या का समाधान करूंगा। इससे सहमत होने पर 11.20 बजे के लगभग ग्रामीणों ने जाम खोला। जाम से कोई साधन नही निकलें इसे लोगों ने रोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली को लगाकर जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार नगरफोर्ट तहसील क्षेत्र की चारनेट ग्राम पंचायत का केदारा गांव है जो यह बीसलपुर परियोजना से जुड़ा हुआ है तथा समस्या से विभाग के लोगों को अवगत कराने के बावजूद भी गांव में पानी नहीं आता है। गांव में पेयजल के लिए अन्य कोई भी स्रोत नहीं है।भीषण गर्मी के चलते पानी नही होने से आसपास के बोरिंग पूरे गांव में बंद पड़े हुए हैं। कुएं भी सूखे पड़े हैं जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण अन्य गांव से निजी वाहनों से पानी लाने को मजबूर हैं।लोगों से लेकर मवेशियों के लिए पेयजल का विकट संकट बना हुआ है।इस समस्या को लेकर गत दिनों ग्रामीणों ने प्रशासन और जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते अब तक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने 15 मई बुधवार को दर्जनों महिला-पुरुषों और युवाओं ने घाड़ पहुंच कर सुबह दस बजे दूनी-नगरफोर्ट मार्ग और चारनेट मार्ग को बम्बूल के कांटे आदि डालकर तथा रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली आड़ी लगाकर जाम कर दिया। इससे एक घण्टे से भी ज्यादा देर के लिए वाहनों की आवजही बंद हो गई। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES