अनिल कुमार
*नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर भव्य पथ संचलन*
स्मार्ट हलचल| ब्यावर आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने दिया अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, ब्यावर के भैया-बहिनों द्वारा ब्यावर नगर में एक अनुशासित एवं प्रेरणादायी पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया। इस पथ संचलन ने नगरवासियों के मन में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं सामाजिक समरसता की भावना को और अधिक सशक्त किया।
पथ संचलन का शुभारंभ गिब्सन हॉस्टल से हुआ। शुभारंभ अवसर पर
मनोज कुमार टेलर (जिला मंत्री, विद्या भारती संस्थान, अजमेर),
रमेश चंद्र भराडिया (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति),
गोविंद राम सेन (उपाध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति) एवं
नवीन कुमार सैनी (प्रधानाचार्य)
द्वारा ध्वज-पताका दिखाकर पथ संचलन को प्रारंभ किया गया।
घोषवादन के साथ प्रारंभ हुआ यह पथ संचलन गिब्सन हॉस्टल से मालियान चौपड़, राठी जी की हवेली, चांग गेट, अंबेडकर सर्किल, पाली बाजार, लौहारान चौपड़, हवलाई गली, भगत चौराहा, सुभाष सर्किल, भारत माता सर्कल होते हुए सिटी डिस्पेंसरी से पुनः गिब्सन हॉस्टल पहुँचकर संपन्न हुआ।
पथ संचलन में भैया-बहिनों ने घोषवादन की थाप पर कदम से कदम मिलाते हुए अनुशासन एवं मर्यादा का उत्कृष्ट परिचय दिया। नगरवासियों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर रमेश चंद्र भराडिया (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति) ने पथ संचलन की सुव्यवस्थित व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन एवं उपखंड प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह पथ संचलन नेताजी सुभाष चंद्र बोस को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि के साथ-साथ विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं संस्कारों का जीवंत उदाहरण रहा।













