भीलवाड़ा । अवैध खनन को लेकर राज्य सरकार सख्ती बरत रही है । जिससे खान विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । सात दिन से लगातार अधिकारियों पर गाज गिर रही है । पहले भी दो अधिकारियों को खान एवं पेट्रोलियम विभाग के सयुक्त शासन सचिव आशुतोष चौधरी ने अवैध खनन ओर रवन्ना मामले में एपीओ किया था । बीते सात दिनों में ये तीसरी कार्यवाही है । अब बिजौलिया के सहायक खनिज अभियंता बंशीलाल सुथार को अवैध खनन मामले में तत्काल प्रभाव से एपीओ कर जयपुर लगाया गया है । यहां सुथार को मुख्यालय अधीक्षण खनिज अभियंता (सतर्कता) जयपुर कार्यालय में कार्यभार दिया है इसके आदेश संयुक्त शासन सचिव आशुतोष चौधरी ने जारी किए है । गौरतलब है की पूर्व में बिजौलिया खान विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक महेंद्र सेन और सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरपाल मीणा को सस्पेंड किया गया था।