राजेश कोठारी
करेड़ा – अध्यापक वर्ग के कबड्डी मैच में करेड़ा ब्लॉक ने सहाड़ा ब्लॉक को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जानकारी के अनुसार दो दिवसीय अध्यापक खेलकूद प्रतियोगिता में सोमवार को कबड्डी मैच का आयोजन हुआ जिसमें करेड़ा ब्लॉक ने सहाड़ा ब्लॉक को हराया टीम अध्यापक विनोद कुमार की कप्तानी में हुआ टीम विजय रही इस दौरान प्रतियोगिता में अध्यापक दिनेश कुमार बोहरा आत्माराम सुरेश कुमार तेली मुकेश कुमार तेली सोनू कुमावत सुनील रेगर का राज्य स्तर कबड्डी में चयन हुआ