Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़आदित्य इतना बड़ा प्लांट लेकिन छाया पानी को तरसते बाहर खड़े लोग,...

आदित्य इतना बड़ा प्लांट लेकिन छाया पानी को तरसते बाहर खड़े लोग, महिलाओं को शौचालय की खलती कमी

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिले का सबसे बड़ा आदित्य सीमेंट प्लांट शंभूपुरा में स्थित है इसके बाहर पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण बाहर खड़े रहने वाले फेक्ट्री के कर्मचारी अधिकारी सहित राहगीर लम्बे समय से खासी समस्या का सामना कर रहे हैं।गौरतलब है कि करोड़ों के सीएसआर फंड वाले इस आदित्य सीमेंट प्लांट के बाहर ना तो आमजन के लिए पीने के पानी की व्यवस्था है, ना बैठने के लिए प्रतीक्षालय के रूप में छाया की व्यवस्था और ना ही आसपास में कहीं शौचालय बना है, जिससे अपनी ड्यूटी का इंतजार करने वाले आदित्य सीमेंट प्लांट के ही कर्मचारियों अधिकारियों सहित राहगीरो को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने रोष जताते हुए बताया कि यहां का अधिकांश सीएसआर फंड तो बड़े नेताओं के कहने पर बाहर चला जाता है जिसके कारण क्षेत्रीय विकास में भी हमेशा कमी ही रही है, जिससे फेक्ट्री के आसपास आवश्यक सुविधाए भी फेक्ट्री प्रबन्धन लोगों को उपलब्ध नही करवा पा रहा है, वहीं किसी भी जनप्रतिनिधि या स्थानीय नेताओं द्वारा भी इस और ध्यान नहीं दिया जाता।

महिलाओं को होती अधिक परेशानी

यहां काम करने आने वाली या बस स्टैंड होने से यहां खड़े रहकर वाहन का इंतजार करने वाली महिलाओं को आसपास में कहीं भी शौचालय ना होने से खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि जिले का इतना बड़ा सीमेंट प्लांट होने के बावजूद प्रबंधन द्वारा इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोगो मे खासा रोष है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES