ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल /पावटा/अधिवक्ता महेश कुमार शर्मा के साथ की गई मारपीट के विरोध में सोमवार को अभिभाषक संघ पावटा अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा के नेतृत्व में विरोध व्यक्त कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए उपखंड अधिकारी पावटा कपिल कुमार उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि यदि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया, तो मंगलवार से अधिवक्ताओ द्वारा धरना प्रदर्शन कर न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन में मांग की गई है की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें और अधिवक्ता को न्याय दिलाए। इस अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा, सचिव ओम प्रकाश सैनी, लोकेश कुमार शर्मा, दिलीप सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह शेखावत, गौरव शर्मा, घनश्याम शर्मा, अनिल कुमार यादव, मुकेश कुमार यादव, दिनेश कुमार दायमा, निर्मल कुमार मौर्य, अशोक सिंह गुर्जर, हजारीलाल यादव, नरेश यादव सुरेंद्र सिंह शेखावत धर्मपाल यादव सीताराम सैनी, मेहर सिंह जाट, रघुवीर स्वामी, बनवारी लाल आर्य सहित बुधराम यादव, महेंद्र वर्मा, हरि सिंह यादव, रामकिशन वर्मा, महेंद्र वर्मा, सुल्तान यादव, श्यामसुंदर शर्मा, सुभाष यादव, सूर्यकांत, उमेश, किशोरी लाल यादव स्टांप वेंडर उपस्थित रहे।