शाहपुरा-पेसवानी
शाहपुरा में अभिभाषक संस्था की नव गठित कार्यकारिणी में संस्था के सचिव व उपाध्यक्ष ने समारोह पूर्वक पदभार संभाल लिया है। उनको तीनों निवर्तमान पदाधिकारियों ने लिखित में पदभार संभालाया।
अभिभाषक संस्था शाहपुरा के अध्यक्ष अधिवक्ता दीपक पारीक की अध्यक्षता में हुए सादे समारोह में मोजूद अधिवक्ताओं की मौजूदगी में उपाध्यक्ष चावंड सिंह को योगेंद्र भाटी ने, सचिव विनोद सनाढ्य को वीरेंद्र पत्रिया ने, पुस्तकालय अध्यक्ष योगेंद्र को किशन खटीक ने पदभार लिखित में प्रदान किया। आलमारी की चाबियां सोपी।
इस मौके पर अभिभाषक संस्था सचिव विनोद सनाढ्य ने कहा कि वो अपने दायित्व का निर्माण अधिवक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण प्रयत्न करता रहूंगा। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से एकजुट होकर संस्था व अधिवक्ताओं के हितों के लिए काम करने का आव्हान किया।
उपाध्यक्ष चावंड सिंह ने वर्ष 2024 के कार्यक्रमों की रूपरेखा रखते हुए सभी अधिवक्ताओं से इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस पदभार कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद सिंह हाड़ा, दुर्गालाल राजोरा, त्रिलोकचंद नौलखा, प्रणवीर सिंह चैहान, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा, कैलाश धाकड़, संजय हाडा, मोहम्मद शरीफ, गणपत बंजारा, तेज प्रकाश पाठक लालाराम गुर्जर, सवदर अली, राजेश वर्मा, दीपक मीणा, संजय हाडा, रामप्रसाद चैधरी, प्रियेश यादव, जितेंद्र पाराशर, आशीष पालीवाल, अंकित शर्मा उपस्थित रहे।