Homeअजमेरएरोड्रॉम कमेटी की बैठक आयोजित ,नए शहरों के लिए भी हवाई सेवा...

एरोड्रॉम कमेटी की बैठक आयोजित ,नए शहरों के लिए भी हवाई सेवा आरम्भ की जानी चाहिए

(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल/किशनगढ़ एयरपोर्ट से सम्बन्धित एरोड्रॉम कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें एयरपोर्ट के विकास पर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि किशनगढ़ एयरपोर्ट स्थानीय निवासियों के लिए महत्वपूर्ण है। यहां वर्तमान में संचालित उड़ानों के अतिरिक्त नए शहरों के लिए भी हवाई सेवा आरम्भ की जानी चाहिए। किशनगढ़ से कार्गो हवाई सेवा आरम्भ करने की सम्भावनों पर भी चर्चा की गई। एयरलाईन्स कम्पनियों द्वारा आवश्यक सुविधाओं के सम्बन्ध में मांग किए जाने पर औपचारिकताएं पूर्ण की जाएगी। बजट घोषणा के अन्तर्गत निर्माणधीन फ्लाईंग टे्रनिंग स्कूल के बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की चार दिवारी के साथ-साथ सुरक्षा सड़क बनाने के लिए भूमि सम्बन्धि कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार क्रेश दरवाजों को शहरी सड़क से सीधा जोड़ने की दिशा में भी कार्य किया जाना चाहिए। एयरपोर्ट के विस्तार के लिए पहाड़ी को समतल करने तथा उसका मलबा स्थानान्तरित करने के लिए चिन्हित भूमि को वन विभाग को उपलब्ध कराने के लिए नए परिवेश पोर्टल पर प्रस्ताव अपलोड़ करें। इस कार्य में सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग तथा वन विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेेंगे। ऑनलाईन कार्य सोमवार को करने के सम्बन्ध में वन विभाग के अधिकारियों के साथ टेलीफोनिक वार्ता की गई। सुरक्षा के लिए स्थापित हॉटलाईन को अभय कमाण्ड सेन्टर पुलिस नियंत्रण कक्ष में प्रोटोकॉल के अनुसार स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर निदेशक विमानपत्तन श्री बी.एल. मीणा, उपखण्ड अधिकारी अर्चना चौधरी सहित पुलिस तथा एयरपोर्ट के अधिकारी उपस्थित रहे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES