अग्रवाल परिचय सम्मेलन में युवक युवतीयो ने निगाहों में तलाशा जीवनसाथी
-साढ़े तीन सौ युवक युवतीयो ने दिया परिचय
-एतिहासिक रहा आयोजन
सी पी गोयल
बारां/स्मार्ट हलचल/राजस्थान 14 जनवरी जिले के शहर में स्थित राजपैलेस में श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत बारां के तत्वधान में आयोजित एक दिवसीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन मे हाड़ौती संभाग के साथ-साथ जिले से सटे मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में युवा युवतियां के परिजन परिवार सहित उमड़े। परिचय के दोरान सभी की निगाहें अपने जीवन साथी को तलाशती रही।
युवक युवतियों के अभिभावको को परिचय सम्मेलन से सकारात्मक प्रमाण की आशा नजर आई है । रविवार की शाम परिचय सम्मेलन का विधिवत समापन हुआ।
श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत के तत्वावधान में आयोजित परिचय सम्मेलन में अग्रवाल महिला जागृति संगठन बारां, अग्रसेन युनिटी ग्ररूप सेवा संस्थान बारां, की सम्मेलन को सफल बनाने में अहम भूमिका रही।रविवार को परिचय सम्मेलन का शुभारंभ श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष अशोक बंसल , परिचय सम्मेलन के संयोजक अशोक गर्ग सर्राफ , राधेश्याम गर्ग,दिनेश बंसल, डॉक्टर इन्द्रनारायण गुप्ता ,अग्रवाल महिला जागृति संगठन की अध्यक्ष राजेश मंगल, अग्रसेन युनिटी ग्ररूप सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनीलअग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्ज्वलित कर पुष्प वर्षा के साथ हुआ।सम्मेलन में प्रबुद्ध जन अतिथियों व इस आयोजन में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों व तन मन से सहयोग करने वाले समाजसेवीयो का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
मंच पर दिया बेबाक परिचय
श्री वैष्णव अग्रवाल पंचायत के महामंत्री उमेश अग्रवाल एवम उपाध्यक्ष पियूष गर्ग ने बताया कि एक दिवसीय परिचय सम्मेलन में लगभग 700 युवक युवतीयो ने अग्र पुष्प बुक में अपना बायोडाटा प्रकाशित करवाया था जिसमें लगभग 350 युवक युवतीयो ने मंच पर बेबाक परिचय दिया।
कुछ झिझके, तो कुछ दिखे दबंग
एक दिवसीय परिचय सम्मेलन में युवक युवतीयो के साथ बड़ी संख्या में आए परिजनों में कई तो हाथों हाथ रिश्ता तय करने के मूड में थे, उन्होंने इसके लिए पण्डितो से कुणडलियो का मिलान भी करवाया,कहीं बात आगे बढ़ी तो कहीं अटक गई। मंच पर कई युवक-युवतीया जहां शरमाते सकुचाते नजर आए वहीं कुछ ने आत्मविश्वास से लबरेज होकर जीवन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया वहीं कई ने अपनी पसंद नापसंद भी बताई।
युवतियों में भी आई जागरूकता
परिचय सम्मेलन के दौरान रविवार को अग्रवाल समाज की युवतियों ने बेझिझक होकर मंच के माध्यम से अपना सम्पूर्ण परिचय देकर जीवनसाथी भी तलाशा। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा कि
इस तरह के आयोजनो से अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए एक ही स्थान पर योग्य वर वधू तलाशने का मंच उपलब्ध होता है।
सम्मेलन के संयोजक अशोक गर्ग सर्राफ ने कहा कि परिचय सम्मेलन प्रेम व सहयोग भाव का परिचायक है, सामाजिक रिति रिवाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, हमें मिल जुल कर समाज को संगठित करने का दायित्व निभाना चाहिए।इस तरह के आयोजनों से समाज में चेतना आती है फिजुल खर्च और कुरूतियो पर रोक लगती है।सम्मेलन की सफलता पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक बंसल, उपाध्यक्ष पियूष गर्ग,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गोयनका, महामंत्री उमेश अग्रवाल, मंत्री सुनील अग्रवाल व संयोजक अशोक गर्ग सर्राफ, राधेश्याम गर्ग,दिनेश बंसल,डा इन्द्रनारायण गुप्ता तथा कार्य समिति के राजेंद्र मितल,संजय गोयल, विशाल अग्रवाल, विरेन्द्र गोयल, रितेश गोयल, आनन्द बंसल आदि ने
पांडाल में उपस्थित समाज बंधुओ का तहेदिल से आभार जताया।