Homeराज्यउत्तर प्रदेशआगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में दो विदेशी महिला समेत...

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में दो विदेशी महिला समेत तीन की मौत, तीन घायल

(सुघर सिंह सैफई )

सैफई (इटावा)स्मार्ट हलचल/इटावा जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन-125 पर एक भीषण सड़क हादसे में दो विदेशी महिला समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जब कि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करा दिया गया है।

घटना के तुरंत बाद ही एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव, ताखा उप जिलाधिकारी श्वेता मिश्रा और उसराहार थाना प्रभारी मंसूर अहमद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दर्दनाक घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार को क्रेन की मदद से कुदरेल चौकी पर खड़ा कर दिया गया है।

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि यह दर्दनाक हादसा माइलस्टोन-125 पर खरगुआ गांव के पास हुआ है।
पुलिस के अनुसार, कार अपने आगे चल रहे किसी वाहन से टकरा गई, जिससे कार चालक संजीव कुमार, तीन सगी बहनें क्रिस्टन उर्फ तबस्सुम (20), आतिफा (25), नाज (30), कैटरीना और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए।

गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में उपचार के दौरान नाज, कैटरीना और कार चालक संजीव कुमार की मौत हो गई है। मरने वालों में दो विदेशी लड़कियों में से एक रूस की और एक अफगानिस्तान की रहने वाली बताई जा रही है।

मृतकों के परिजनों का कहना है कि यह सभी लोग लखनऊ घूमने गए थे और वापस लौटते समय यह दर्दनाक दुर्घटना हो गयी।
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद दिल्ली से पीड़ित के परिजन सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे।

मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा ओवर स्पीड के कारण उनकी गाड़ी आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे गाड़ी में बैठे 6 लोग घायल हो गए।
इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES