agricultural produce market
स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
तहसील गंगधार क्षेत्र के किसानों ने सांसद दुष्यंत सिंह को ज्ञापन देकर कृषि उपज मंडी चौमहला में तोल काटा लगवाने की मांग की।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर आयोजित शिविर में किसानों ने सांसद को ज्ञापन देकर कृषि उपज मंडी चौमहला में तोल काटा शुरू करवाने की मांग की है किसानों ने अपने ज्ञापन में लिखा की चौमहला कृषि उपज मंडी ए श्रेणी में आती है लेकिन यहां तोल काटा नही होने के कारण फसल नीलामी के बाद किसानों को व्यापारियों के निजी तोल काटे पर तोल करवाना पढ़ता है जिससे किसानों को परेशानी होती है। ज्ञापन देते समय तेजसिंह विशनिया,श्याम सिंह,दशरथ शर्मा,शंकर लाल आंजना,,राम सिंह,रणजीत सिंह,कालुसिंह, देवी सिंह सहित किसान मौजूद रहे।