राकेश मीणा
लखनऊ@स्मार्ट हलचल/कृषि मंत्रालय के ऑडिटोरियम में कृषि विभाग के कमर्चारी एवं अधिकारियों को बताया सोशल मीडिया का महत्व|आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय एवं उत्तरप्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालय के छात्र एवं वैज्ञानिकों को भी किया संबोधित
पिन्टू मीना पहाडी सहायक कृषि अधिकारी गंगापुरसिटी को उनके द्वारा कृषि क्षेत्र में किये जा रहे अद्वितीय कार्यो को देखकर कृषि मंत्री उत्तरप्रदेश ने कृषि मंत्रालय में ऑडिटोरियम में कृषि विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों की एक सेमिनार आयोजित की जिसमे मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में जिला गंगापुरसिटी के गांव पहाड़ी निवासी पिन्टू लाल मीना को आमंत्रित किया
इस सेमिनार की थीम कृषि विस्तार में सोशल मीडिया का महत्व रही जिसमे पिन्टू मीना पहाड़ी ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से उत्तरप्रदेश सरकार के कृषि विभाग के कार्मिकों को उन्हें द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किये जा रहे कार्यो से रूबरू करवाया उन्होंने प्रजेंटेशन में बताया कि जैसे हम लोग सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर रहे है यदि हम इसका सदुपयोग करे तो किसानों की आजीविका बदल सकती है मीणा ने अपने प्रजेंटेशन में स्लाइड्स के माध्यम से बताया कि उन्होंने अपने खेती की अवधारणा पिन्टू मीना पहाड़ी पेज के माध्यम से 54,88,00000 लोगो तक उनकी पोस्ट अब तक पहुँच चुकी है जिसमे ना केवल भारत के बल्कि दूसरे देशों के भी हजारो किसान उनके पेज से जुड़कर सूचनाओं का लाभ ले रहे है
इसके अलावा प्रोफ़ाइल पर 62,380 ट्विटर 88,569 कू 11,290, यूट्यूब 9,100 रु, लिंक्डइन पर भी किसानों को योजनाओ की जानकारी का लाभ प्रदान करते है
सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री उत्तरप्रदेश ने संबोधित करते हुए कहा कि पिन्टू मीणा जो कार्य कर रहे है वो ना केवल देश बल्कि पूरे विश्व के हित मे कार्य कर रहे है उत्तरप्रदेश कृषि विभाग के लोगो को इनसे प्रेरणा लेते हुए कृषि के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने की आवश्यकता है मैं आज मीना को उनके कार्यो की बदौलत उत्तरप्रदेश में उनका सम्मान कर रहा हूँ ये पहले व्यक्ति है जिनका एकेले का सम्मान इस हॉल में हुआ है
मंत्री ने कहा कि किसानों को रास आ रही सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा की पहल
सोशल मिडिया वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, फोन कॉल, टेलीविजन एवं आकाशवाणी के माध्यम से राजस्थान के गंगापुरसिटी जिले के सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा किसानों को रोज नई नई जानकारिया दे रहे है। बता दे कि सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा सोशल मिडिया पर क्षेत्र सहित देश के कई राज्यों से युवा किसान जुडे़ हुए है। जिसके चलते किसानों को रोज रोज अपनी फसलों में लगने वाले रोगो के बारे जानकारी मिल रही है। किसान भी अपनी फसलों में लगने वाले रोग व अन्य प्रकार की जानकारी सोशल मिडिया व्हाट्सएप फेसबुक व फोन कॉल के जरिये ले रहें हैं।
किसान अपनी फसलों में होने वाली रोग से ग्रसित फसलों का फोटो व विडियों सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा को शोसल मिडिया पर डालते है तभी कृषि अधिकारी पिंटू मीना भी तुरंत ही बिना समय बर्बाद किये किसानों की समस्याओं का तुरन्त समाधान कर रहे है जिसकी लोग बहुत प्रशंसा कर रहें है। किसानों का कहना हैं। की ऐसे कृषि अधिकारी सभी जगह किसानों को मिल जाए तो किसानों को बहुत फायदा मिल सकता है सोशल मीडिया से जुडे़ युवा किसानों को सहायक कृषि अधिकारी पिंटू मीणा की ये पहल बहुत रास आ रही है।
पिन्टू मीना से जब उनकी इस पहल के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 से फेसबुक जॉइन करने के बाद वो छात्र किसान और जरूरतमंदों को जानकारी उपलब्ध करवा रहे है
गौरतलब है कि उनकी इस कार्यशैली की बदौलत उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी सोशल मीडिया पर कमेंट्स के माध्यम से कई बार तारीफ करते हुए नजर आते है इस कार्य के लिये टोडाभीम उपखण्ड अधिकारी, जिला कलेक्टर करौली, जिला कलेक्टर धौलपुर एवं जिला कलेक्टर गंगापुरसिटी सहित कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी एक कार्यक्रम में सम्मानित कर चुके है उनकी इस पहल की सराहना कई विभागीय अधिकारी भी मीटिंग में करते हुए नजर आते है