Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकृषि विज्ञान विषय के क्षेत्र में बढ़े हैं अवसर : डॉ. रतन...

कृषि विज्ञान विषय के क्षेत्र में बढ़े हैं अवसर : डॉ. रतन लाल सुवालका

कृषि विज्ञान विषय के क्षेत्र में बढ़े हैं अवसर : डॉ. रतन लाल सुवालका

पीएम श्री स्कूल मेंटर-मेंटी गतिविधि के तहत कृषि विज्ञान विषय पर दी वार्ता

स्मार्ट हलचल दूनी/उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को मेंटर-मेंटी गतिविधि कार्यक्रम आयोजित हुआ।पीएम श्री योजना प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुमार के निर्देशन में आयोजित वार्ता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सेवा निवृत कृषि वैज्ञानिक डॉ.रतनलाल सुहालका रहे।सुहालका ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नौकरियों के पीछे न पड़कर स्वयं का छोटा बिजनेस शुरू करने का प्रयास करना चाहिए इसके लिए कृषि विज्ञान के क्षेत्र में अनेक अवसर हैं और अवसरों को तलाश कर छात्रों को स्टार्ट अप लेने की आवश्यकता है।कृषि विज्ञान पढ़ने वाला छात्र कृषि पर्यवेक्षक,कृषि अधिकारी,कृषि वैज्ञानिक,पशु परिचर,पशु चिकित्सक,शिक्षा सेवा के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं में भी जा सकते है।साथ ही कम पूंजी के साथ उद्यान,पशुपालन,मत्स्य पालन,कुक्कट पालन,ग्रीन हाउस,पोली हाउस,औषधीय कृषि, किचन गार्डन,मसाला उद्योग,ड्रोन स्प्रे,सिंचाई,आदि क्षेत्र में अपना कार्य प्रारंभ कर सकते हैं।साथ ही छात्रों को जीवन में अनुशासन,सुचिता,स्वच्छता,ईमानदारी,चरित्रता अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य अनुराधा कलवार,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट,अशोक शर्मा,महावीर प्रसाद बडगुर्जर,रामलाल बैरवा,सीमा शेर सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES