भीलवाड़ा । अज्ञात कारणों के चलते एक युवक द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने का मामला रायपुर थाना क्षेत्र से आया है । कस्बे के धोभी मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वालें 27 वर्षीय किशन भील ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची रायपुर पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोलकर फंदे से शव को नीचे उतारा और मोर्चरी भिजवाया जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । युवक के ने ऐसा आखिर क्यों किया इसके कारण अज्ञात है जो पुलिस पता लगाने में जुटी है ।