बिजोलिया : क्षेत्र के बेरिसाल चोराहे के नज़दीक गुरुवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला गंभीर घायल हो गई। घायल को क़स्बा स्थित सामुदायिक अस्पताल लाया गया । जहां चिकित्सक डॉ. अंसार ख़ान ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने बताया की कोटा निवासी 45 वर्षीय संजीदा बानो पत्नी सोकत अली अपने पति के साथ कोटा से बाइक पर कोटड़ी जा रही थी, इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी । जिससे वो गंभीर घायल हो गई। सूचना पर महिला को क़स्बा स्थित सामुदायिक अस्पताल लाया गया । जहां उसे मृत घोषित किया गया ।पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।