AI Expert suchana Seth Killer:क्या कोई मां अपने बेटे को मार सकती है? जबाव नहीं होगा, लेकिन एक मां ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। ये मां और कोई नहीं बल्कि एक कामयाब CEO Suchana Seth है। सूचना सेठ को अपने बेटे की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। सूचना सेठ पर आरोप लगा है कि उसने गोवा में अपने चार साल के बेटे को मार डाला। वह उसके शव को एक बैग में रखकर कैब से भाग रही थीं। इसी बीच पुलिस ने उन्हें कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में पकड़ लिया। रिपोर्ट के अनुसार, सूचना सेठ का अपने पति से तलाक हो चुका है। पति से अलग होने के बाद वे अपने बेटे के साथ रह रहीं थीं। लेकिन अपने ही बेटे को मार देने की वजह को जिसने भी सुना वह सन्न रह गया।
क्यों की अपने बेटे की हत्या?
दरअसल, Suchana Seth की शादी साल 2010 में हुई थी। सूचना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। उसका पति केरल का रहने वाला है। 2019 में दोनों का एक बेटा हुआ। 2020 में पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ तो मामला कोर्ट जा पहुंचा। फिर दोनों के बीच तलाक हो गया। लेकिन कोर्ट ने आदेश दिया कि पिता अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकते हैं। बस यही बात सूचना को रास न आई। वह इस कारण तनाव में रहने लगी। वह नहीं चाहती थी कि उसका पति उसके बेटे से मिले।
लाश मिलने से 36 घंटे पहले मार दिया था
हिरियुर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ कुमार नाइक ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया है कि सूचना सेठ ने अपने बेटे मुंह-नाक और गला दबाकर मारा। तकिए से उसका मुंह-नाक दबाया गया और किसी तार से उसका गला घोंटा गया। गले पर घोंटे जाने के निशान हैं। गला घुटने और मुंह-नाक दबने से बच्चे का चेहरा और छाती सूज गई थी। उसकी नाक से खून भी निकलने लगा था। लाश पुलिस के हाथ लगने से 36 घंटे पहले उसे मार दिया गया था। होटल के कमरे में कफ सिरप की बोतलें मिलने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सूचना ने बेटे को मारने की साजिश पहले से रची हुई थी।
आखिरी इंस्टा पोस्ट
मासूम बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट तीन महीने पहले की थी। इसमें उसने अपने बेटे की एक्वेरियम के साथ खेलते हुए फोटो डाली थी। फोटो के साथ उसने जो हैशटैग लगाया था वह काफी चौंकाने वाला है। उसने लिखा था #whatwillhappen। इसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके दिमाग में कुछ तो चल रहा थ। इधर, बेटे की हत्या की बात सामने आने के बाद लोग सूचना सेठ की इस पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। इन कमेंट्स में अपशब्दों की भी भरमार है। कोई पूछ रहा है कि अपने ही बेटे की हत्या करते हुए तुम्हारे हाथ नहीं कांपे?
हुआ खुलासा
गोवा पुलिस के मुताबिक, सोमवार को होटल की तरफ से उन्हें घटना की जानकारी मिली। दरअसल, जब होटल का एक स्टाफ रूम में सफाई करने पहुंचा तो उसने वहां खून के धब्बे देखे। स्टाफ ने होटल मैनेजमेंट को इसकी सूचना दी। इसके बाद गोवा पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी चेक किए। जिसमें सूचना अपने बेटे के साथ होटल में आती दिखती है। हालांकि, चेक आउट के वक्त वह अकेली थी। इसके बाद गोवा पुलिस हरकत में आई।
टैक्सी से जाने की जिद
होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि सोमवार को महिला अपने कमरे से अकेले बाहर निकली और बेंगलुरु के लिए टैक्सी बुक करने को कहा। होटल स्टाफ ने महिला से कहा कि कैब का किराया ज्यादा बताते हुए फ्लाइट से बेंगलुरु जाने की सलाह दी। लेकिन, सूचना बार-बार टैक्सी से ही जाने की जिद कर रही थी। जिसके बाद होटल स्टाफ ने टैक्सी बुलाई, जिससे सूचना अपना सामान लेकर बेंगलुरु के लिए गई।
टैक्सी ड्राइवर से संपर्क
गोवा पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को फोन कर सूचना से बात करवाने को कहा। इसके बाद पुलिस ने सूचना से उसके बेटे के बारे में पूछा। सूचना ने दावा करते हुए बताया कि उसका बेटा गोवा के फतोर्डा में एक रिश्तेदार के घर पर है। सूचना ने एक पता भी बताया, जो फर्जी निकला। इसके बाद गोवा पुलिस का शक हो गया। पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने के लिए कहा। टैक्सी ड्राइवर सूचना को लेकर कर्नाटक के चित्रदुर्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा। वहां उसके बैग में बच्चे का शव मिला। इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने सूचना को हिरासत में ले लिया।
तलाक के बाद पति का बच्चे से मिलना मंजूर नहीं था
पुलिस के मुताबिक, साल 2010 में सूचना सेठ की केरल के रहने वाले वेंकट रमन से शादी हुई थी। वेंकट रमन एक AI डेवलपर हैं। शादी के सात साल बाद सूचना ने एक बेटे को जन्म दिया। हालांकि 2020 से सूचना और उसके पति के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। कोर्ट ने आदेश दिया था कि सूचना के पति अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकते हैं। हालांकि सूचना नहीं चाहती थी कि उसका पति बेटे से मिले। इस कारण उसने अपने बेटे की हत्या का प्लान बनाया था।
बता दें कि सूचना सेठ एक कामयाब CEO, टेक्नो और एक कामयाब आंत्रप्रन्योर है। वह एक AI एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट है। वह द माइंडफुल एआई लैब कंपनी की फाउंडर है। इसी के साथ सूचना सेठ AI एथिक्स सूची में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल थीं। फिलहाल सूचना को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।