Homeस्मार्ट हलचलटी20 सीरीज के लिए क्यों नहीं हुआ ईशान किशन का चयन?...

टी20 सीरीज के लिए क्यों नहीं हुआ ईशान किशन का चयन? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट,T20 series Ishan Kishan no selection

T20 series Ishan Kishan no selection:इशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं चुने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. यह विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले एक साल से तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा था. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर पर्सनल वजहों से लौटने के बाद हालात बदले हुए से लगते हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए उनके बजाए जितेश शर्मा और संजू सैमसन को चुना गया. सैमसन को आयरलैंड दौरे के बाद अब करीब पांच महीने बाद इस फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में बुलाया गया है. ऐसे में लगता है कि इशान किशन को सेलेक्टर्स ने ड्रॉप कर दिया. भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अफगानिस्तान के रूप में आखिरी टी20 सीरीज है. इशान के इसमें नहीं होने से उनकी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह भी खतरे में लग रही है.

ईशान किशन की वापसी पर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

ईशान किशन को लेकर पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा कि ईशान किशन पिछले काफी समय से टीम में थे लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में ज्यादा चांस नहीं मिला। इस बात से ईशान किशन काफी नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था। वह अभी ब्रेक पर हैं और छुट्टियां मना रहे हैं। चयनकर्ता अभी ईशान किशन से भविष्य को लेकर ज्यादा उम्मीद लगा रहे हैं। यह दिलचस्प होगा अगर उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाता है जहां केएस भरत भी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वापसी करेंगे।

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले निजी कारण बताकर नाम वापस ले लिया था। वह भारत लौट गए थे। इस बीच वह एक टीवी कार्यक्रम में नजर आए। कहा जा रहा है कि ईशान ने बिना बोर्ड की अनुमति के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इसी वजह से उनपर अनुशासनात्मक कार्यवाही हुई है। एक तरफ ये भी कहा जा रहा है कि 17 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका में टीम छोड़ने की अनुमति लेने के बाद उन्होंने अभी भी बीसीसीआई को अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित नहीं किया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES