भीलवाड़ा , इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एनालिटिकल एंड इंटरडिसीप्लिनरी रिसर्च 2025 संगम विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन दिनांक 10 से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भारत और अन्य देशों के शोधार्थी और विषय प्राध्यापक प्रतिभागी के तौर पर भाग लेंगे। शोधपत्र के गुणवत्ता की जांच के पश्चात 200 शोध पत्रों को अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल किया गया है । अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के समन्वयक प्रो मानस रंजन पाणिग्रही ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 10 मार्च को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा। इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि डॉ बी सद्रक(निदेशक कॉमन वेल्थ लर्निंग दक्षिण एशिया नई दिल्ली),मुख्य वक्ता प्रो. रजनीश जैन (पूर्व सचिव यूजीसी),विशिष्ट अतिथि प्रो. हिमांशु शी,विक्टोरिया यूनिवर्सिटी,मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया रहेंगे। दो दिवस में विभिन्न सेशन शुरू होंगे जिसमें विभिन्न संकायों के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों से आए हुए शोधार्थी ,शिक्षक अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे ।
संगम विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि गत वर्षो में विश्वविद्यालय के द्वारा विभिन्न अंतराष्ट्रीय एमओयू हुए है जिसके अंतर्गत वहां के फैकल्टी,शोधार्थी भी इस कांफ्रेंस में भाग लेंगे।कॉन्फ्रेंस के सह समन्वयक प्रो विनेश अग्रवाल ने बताया कि अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भारत के अलावा मलेशिया,बांग्लादेश से भी शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे तथा उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र, दिल्ली आदि राज्यों से अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा सेशन चेयर के रूप में अपनी गरिमामई उपस्थिति देंगे।रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।