Homeभीलवाड़ाआजम शाह टी 20 कप का फाइनल टीपू सुल्तान टाइगर ने जीता

आजम शाह टी 20 कप का फाइनल टीपू सुल्तान टाइगर ने जीता

भीलवाड़ा । आजम शाह मेमोरियल कप टी 20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ज़ाकिर हुसैन रॉयलस ओर टीपू सुल्तान टाइगर्स के बीच खेला गया । ज़ाकिर हुसैन रॉयलस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अरशद के 33 रन् की बदौलत 135 रन् का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब मे टीपू सुल्तान टाइगर ने बेहद रोमांचक मुकाबले मे 1 विकेट रहते जीत दर्ज कर ली।। मैंन ऑफ द मैच मोहम्मद इरफ़ान की घातक गेंदबाज़ी 4 ओवर मे 28 रन 3 विकेट की बदौलत रहे ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी अली, हामिद रंगरेज़,मुस्तुफा पठान,अल्ताफ रंगरेज़, नसरु , इदरीस नागोरी अब्दुल कलीम द्वारा ट्रॉफी वितरण कर सम्मान किया गया। बेस्ट बल्लेबाज़ रमजान लोहार एवं बेस्ट बॉलर मोहम्मद इरफ़ान रहे। टूरनमेंट के बेस्ट फिल्डर सिकंदर कुरैशी, बेस्ट विकेट कीपर अनस नागोरी रहे।
आयोजक इरफ़ान मंसूरी ,जफ़र ने बताया के टूर्नामेंट मे विजेता को 31000 रुपये ओर उपविजेता को 21000 इनामी राशि दी गयी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES