Ajinkya Rahane Team India
अजिंक्य रहाणे के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जहां इस टीम में Ajinkya Rahane और पुजारा को जगह नहीं मिली है। ऐसे में सभी की नजरें बाकी के 3 टेस्ट मैचों की टीम पर होगी, लेकिन इस समय रणजी क्रिकेट खेल रहे रहाणे के हाथ से वापसी का मौका छूट सकता है और कारण उनका प्रदर्शन होगा।
आखिरी बार कब खेला था टीम इंडिया से मैच?
पहले Ajinkya Rahane टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे काफी समय से, लेकिन फिर श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए और WTC फाइनल के लिए रहाणे को टीम में लेना ही पड़ा। जिसके बाद वो 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर ही गए और ये दौरा उनका टीम के साथ आखिरी दौरा साबित हो गया। वहीं बाद में अय्यर फिट होकर टीम में वापस आ गए और रहाणे को बाहर कर दिया गया।
चयनकर्ताओं के टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद अजिंक्य रहाणे के सामने घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर वापसी करने का मौका बचा था. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई की तरफ से खेल रहे इस बैटर का हाल यहां भी बेहाल नजर आया. बिहार के खिलाफ सीजन के पहले मैच में वह खेलने नहीं उतरे और उसके बाद लगातार दो मुकाबले में बिना खाता खोले वापस लौटे.
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी. गौरतलब है कि रहाणे ने भारत के लिए 85 मैच खेले हैं. इन 85 मैचों की 144 पारियों में उन्होंने 38 की औसत और 49 की स्ट्राइक से 5077 रन बनाए हैं. साथ ही इस दौरान रहाणे ने 12 बार शतक लगाए हैं और 26 बार पचास का आंकड़ा छुआ है.