जलदाय मंत्री सुरेश सिंह रावत व अजमेर जिला महामंत्री अर्जुन नलिया ने भी विजेता को दी शुभकामनाएं
महेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष निर्वाचित**
स्मार्ट हलचल|अजमेर यातायात सलाहकार संघ के वर्ष 2026 के बहुप्रतीक्षित चुनाव शुक्रवार, 16 जनवरी को जिला परिवहन कार्यालय के सामने जयपुर रोड स्थित पांच सितारा💫 होटल पैराडीज़ो में सौहार्दपूर्ण एवं लोकतांत्रिक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया की संपूर्ण जिम्मेदारी चुनाव अधिकारी *यूनूस खान देशवाली* द्वारा निभाई गई, जिन्होंने पारदर्शिता के साथ मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया पूरी कराई।
संघ के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता के बीच हुए इस चुनाव में *अध्यक्ष पद पर महेंद्र सिंह रावत* को बहुमत से विजयी घोषित किया गया। उनकी जीत पर सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संघ की गतिविधियाँ और अधिक संगठित होंगी तथा व्यवसाय से जुड़े सदस्यों के हितों की प्रभावी रूप से रक्षा होगी।
अन्य पदों पर भी उत्साहपूर्ण मुकाबले देखने को मिले। *उपाध्यक्ष पद पर अमित शर्मा, **सचिव पद पर मोहम्मद अयूब खान* तथा *सह-सचिव पद पर एडवोकेट जय सिंह रावत* ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर विजय हासिल की। वहीं *कोषाध्यक्ष पद पर सचिन इंदौरिया निर्विरोध निर्वाचित* हुए, जिससे सदस्यों में आपसी सहमति और विश्वास का वातावरण देखने को मिला।
इस चुनाव में कुल *10 प्रत्याशियों* ने विभिन्न पदों के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। मतदान प्रक्रिया में संघ के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे चुनाव की गरिमा और लोकतांत्रिक परंपराओं की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
चुनाव को सुचारु रूप से संपन्न कराने में कार्यकारिणी सदस्यों *सुरेंद्र कुमार शर्मा, पूजा मोटर ड्राइविंग स्कूल अजमेर,पत्रकार चंद्र प्रकाश टेलर बांदनवाड़ा, पप्पू प्रजापत बांदनवाड़ा, एडवोकेट राजेश कुमार एरन, एडवोकेट ओमप्रकाश नारायण, राजकुमार टाक, एडवोकेट नरेंद्र सिंह, मकसूद ख़ान दैशवाली एडवोकेट राजीव कुमार एडवोकेट राजू सुखाडिया एडवोकेट ओमप्रकाश कुमावत एडवोकेट दिपक कुमार शर्मा मखन सिंह रावत, सुमेर सिंह रावत मुरली शर्मा पी.पी.सिह लोकेन्द्र सिंह राठौड़ लवलैश खन्ना* सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया के दौरान व्यवस्थाओं को संभाला।
चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद संघ की ओर से सभी सदस्यों के लिए *स्नेह भोज* का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदस्यों ने आपसी संवाद के माध्यम से भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की तथा नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।













