पुनित चपलोत
अजमेर तिराहे पर शुक्रवार को डोडा-चूरा के साथ तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने तीनों को डिटेन कर कार्रवाई शुरु की ।इस कार्यवाही को जिले की डीएसटी टीम ओर सुभाष नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस ने अजमेर तिराहे से तीन तस्करों को 50 किलो डोडा-चूरा के साथ दबोच लिया। तीनों बस की इंतजार में थे। इनके पास 4 बैगों में डोडा-चूरा भरा मिला । इस मामले में आकस्मिक चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए टीम ने रिछपाल पिता जोगेन्द्र सिंह उम्र 27 साल निवासी मलवाला थाना संगत मण्डी जिला भटिण्डा पंजाब, लवजीत सिंह पिता सोमी सिंह उम्र 20 साल निवासी पिंड मिसाना थाना संगत मण्डी जिला भटिण्डा पंजाब, निक्का सिंह पिता बाबू सिंह बूटा उम्र 50 साल निवासी मलवाला थाना संगत मण्डी जिला भटिण्डा पंजाब को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । पकड़े गए माल की कीमत बाजार में 7 लाख 50 हजार रु बताई गई है । टीम में सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, कांस्टेबल लोकेश कुमार, सतपाल, संजय, रामाराम, सोनू व डीएसटी टीम से अयुब मोहम्मद सउनि, कांस्टेबल राजाराम, राघवेंद्र सिंह शामिल थे ।