मुकेश खटीक
मंगरोप।अजमेर से उदयपुर ट्रेन से सफर कर रही महिला भीलवाड़ा स्टेशन के बाद अचानक लापता हों गई थी।जिसे काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया था।मंगलवार सुबह पुलिस को बनास नदी की पुलिया के पास एक महिला की लाश मिली है।पुलिस सूत्रों के अनुसार बनास पुलिया के पास मिली महिला की लाश की शिनाख्त अजमेर के वैशाली नगर,सागर विहार कॉलोनी निवासी संजय बोहरा की पत्नी रेखा बोहरा(44) के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार रेखा 1 अप्रैल को उदयपुर जाने के लिए जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी से रवाना हुई थी।शाम करीब सवा चार बजे वह ट्रेन के कोच नंबर सी-1 की 9 नंबर बर्थ में बैठी थी।शाम करीब 7 बजे जब उसके पति ने उसे फोन किया तो उससे संपर्क नहीं हो पाया था।महिला का भाई ललित उदयपुर स्टेशन उसे लेने पहुंचा था लेकिन ट्रेन उदयपुर स्टेशन पहुंची तो ललित ने बर्थ पर सिर्फ उसका सामान रखा हुआ पाया।जब परिजनों ने ट्रेन के ऑन ड्यूटी टीटीई से संपर्क किया तो उनसे भी महिला की कोई जानकारी हासिल नहीं हों पाई।बाद में पुलिस को इसकी सुचना दी गई पुलिस ने आसपास की बर्थ पर बैठे यात्रियों से संपर्क कर जानकारी जुटाई तो महिला सहयात्री ने बताया कि भीलवाड़ा स्टेशन के बाद से उन्हें ट्रेन में नहीं देखा गया है।इस पर परिजन चिंतित हो गए।परिवार सहित उसके रिश्तेदारों ने अजमेर,भीलवाड़ा,मांडलगढ़,चित्तौड़गढ़,
मावली,राणा प्रताप नगर और उदयपुर शहर के रेलवे स्टेशनों पर भी महिला के पहुंचने की जांच करवाई लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया।
हमीरगढ़ थाना पुलिस को मंगलवार सुबह बनास नदी की पुलिया के पास एक महिला की लाश पड़ी होने की सूचना मिली।पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस को 5 दिन पुरानी महिला की लाश मिली।पुलिस द्वारा जानकारी जुटाने पर पता चला कि एक सप्ताह पहले ट्रेन से लापता हुई महिला की लाश है।पुलिस ने मृत महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी।मौके पर मृतका का आधार कार्ड,कपड़े और चप्पल मिली है। फिलहाल पुलिस अनुसन्धान जारी है।