आसींद :स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की आसींद नगर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक मे जिला संयोजक भावेश छिपा एवं भाग संयोजक राहुल साहू ने नगर इकाई की घोषणा करते हुये नगर अध्यक्ष प्रभु गुर्जर , नगर मंत्री कुलदीप कुमावत,नगर सहमंत्री हस्तीमल गुर्जर, दीपक कुमार सोनी , पायल सिंह चारण, सोशल मीडिया संयोजक आयुष शर्मा, असएफएफ संयोजक संजय प्रजापत एसएफडी संयोजक गोविंद वैष्णव खेल संयोजक प्रमुख के नाम की घोषणा की. इस दौरान भाग प्रमुख राहुल साहू,कार्यकारिणी सदस्य नीलेश मौजूद रहे..


