Akshat Kalash from Ayodhya
बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम साथलपुर में सोमवार को राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से प्राप्त पूजित अक्षत को लेकर विशाल कलश यात्रा भक्ति भाव के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई और नाचते – गाते हुए बैंड बाजे के साथ यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा साथलपुर कस्बे के ठाकुर जी महाराज के मंदिर से पूजा अर्चना के साथ शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर निकली। यात्रा के दौरान जय श्री राम के जयकारों के साथ भगवान राम के भजनों के उपर राम भक्त नाचते हुए भक्तिभाव के साथ हिस्सा लिया। जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने अपने माथे पर कलश लेकर ठाकुर मंदिर से शूरू होकर मुख्य मार्गो से होकर निकलने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। आपकों बता दें कि,अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव – गांव में कार्यक्रम किए जा रहे है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को ग्राम, नगर, मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी भी मंदिर में सभी राम भक्त एकत्रित होकर भजन कीर्तन करेंगे। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने बताया कि अयोध्या में भगवान रामचंद्र की भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। पूरे राम भक्त गांव-गांव गली में इस कार्यक्रम को उत्साह से मनाने के लिए आतुर हैं। आज साथलपुर कस्बे में पूजा अर्चना के साथ निकली अक्षत कलश यात्रा कस्बे के सभी मार्गो में भ्रमण की है। जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए।