Developed India Sankalp Yatra
बानसूर।स्मार्ट हलचल/विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को बानसूर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोहरी व निमुचाना पहुंची। जहां ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई और वंचित पात्र लाभार्थियों को योजनाओ से जोड़ा गया। इस दौरान विधायक देवीसिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जो प्रदेश की जनता से वादे किए थे, वो अब धरातल पर उतरने लगे है। एक जनवरी से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रूपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा जिसका लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। जो लाभार्थी वंचित है उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिन लोगों के पास मकान नहीं है उनको प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस की सरकार में लोगों को केन्द्र की योजनाओ का लाभ नहीं मिल सका। इस मौके पर विधायक देवीसिंह शेखावत,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा, नींबूचाना मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, चंद्रपाल, यादराम यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।