अलीगढ़ पुलिस ने चोरियों की घटना का खुलासा कर दो मुल्जिमों को किया गिरफ्तार-
चोरी का माल बरामद,Aligarh police solved the theft case
– चोरी की घटना का खुलासा होते ही लसाडिया गांव के ग्रामीणों में छाई खुशी की लहर,
– पीड़ित सहित ग्रामीण थानाधिकारी का स्वागत करने पहुंचे अलीगढ़ थाने-“पुलिस प्रशासन जिंदाबाद” के लगाए नारे-पुलिस का किया सम्मान,
– अलीगढ़ थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा होने पर थानाप्रभारी की कार्यशैली की हो रही प्रसंशा
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/अलीगढ़। स्मार्ट हलचल/जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र में गत दिनों श्री नित्यानंद महाराज आश्रम लसाडिया मोड़ पर रात्रि के समय हुई चोरी की घटना का अलीगढ थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी मय पुलिस जाप्ता द्वारा तकनीकी संसाधनों व अथक प्रयासों से सोमवार को खुलासा किया हैं। चोरी की घटना का खुलासा होने की सूचना मिलते ही परिवादी समेत लसाडिया गांव के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और ग्रामीण अलीगढ़ पुलिस थाने पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने “पुलिस प्रशासन जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए अलीगढ़ पुलिस थाना परिसर में प्रवेश किया तो एक बार तो पुलिस स्टॉफ एक बार तो घबराता हुआ नजर आया, लेकिन लोगों के हाथों में फूल माला, मिठाई व साफा देखा तो पुलिस ने राहत की सांस ली। जहां ग्रामीणों ने थानाधिकारी सुरेश कुमार बिजारनिया का मय पुलिस जाप्ते का चोरी का खुलासा करने पर आभार जताया और पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास कायम किया। लसाड़िया के ग्रामीणों ने थानाधिकारी सुरेश चौधरी का साफा पहनाकर तथा पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया। अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 9 जून 2024 की रात्रि को ग्राम लसाडिया आश्रम से अज्ञात चोरों द्वारा लसाड़िया मोड़ आश्रम सहित पास में ही एक केबिन पर चोरी की घटना होने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जिला पुलिस अधीक्षक टोंक संजीव नैन के आदेशानुसार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिस पर मुखबिर मामूर कर तकनीकी संसाधनों की मदद से चौरी की वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपी 1. चैनसिंह (30) पुत्र गोर्वधन बंजारा निवासी पांचोलास पुलिस थाना रवांजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर 2.जाईद उर्फ जायद (27) पुत्र नूरूद्दीन जाति मुसलमान तेली निवासी जाजेडा पुलिस थाना चौथ का बरवाडा जिला सवाई माधोपुर हाल निवास कस्बा अलीगढ पुलिस थाना अलीगढ जिला टोंक को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के कब्जे से एक गैस सिलेण्डर व दो पानी की मोटरे (सबमर्सिबल मोटरे) जप्त की गई साथ ही चोरी की घटना में प्रयुक्त एक ईको कार भी जप्त की गई हैं, अब पुलिस द्वारा चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाली गैंग के शेष आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों से अन्य चौरी की वारदाते भी खुलने की संभावना बनी हुई हैं।
—–— वारदात का तरीका ——–
आरोपी चोरी करने से पूर्व दिन में सुनसान घरों, मन्दिरों व सुनसान स्थानों, खेतों में बिजली के ट्रान्फार्मर की रेंकी करते हैं, गैंग के कुछ सदस्य घर-घर जाकर बर्तन बैचने का काम भी करते है, इसी दौरान वे घरो की रैकी भी कर लेते है तथा रात्रि को आपनी गैंग के 4-5 आदमियों के साथ चोरी की वारदात को अन्जाम देते है तथा बिजली के टट्रांसफार्मर व कैबल चोरकर उसका कॉपर निकालकर कबाडी को बैच देते है। पूछताछ जानकारी में इस गैंग के सदस्यों ने विगत तीन साल से टोंक जिले व नैनवा, इन्द्रगढ (बूंदी) जिले में चोरी की वारदाते करना बताया है। गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी व अनुसंधान से पुलिस को बहुत सी अन्य चोरियों का खुलासा होने की भी संभावना है।
——— घटना का विवरण ——-
दिनांक 9 जून 2024 को मथुरालाल पुत्र जयकिशन मीना निवासी लसाडिया थाना अलीगढ जिला टोंक (राज०) हाल व्यवस्थापक आश्रम नित्यानन्द जी महाराज तन लसाडिया ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं ग्राम लसाडिया आश्रम में सेवा पूजा करता हूँ। आज दिनांक 9 जून 2024 को सुबह करीबन 6 बजे आश्रम में सेवा पुजा करने आया तो आश्रम के किवाडो के कुन्दे कटे हुये मिले, मैनें अन्दर जाकर देखा तो बक्सो के भी कुन्दे कटे हुए मिले इनको संभाला तो बक्से में रखे 50400 रूपये नहीं मिले, 2 मोटर 3 एचपी की नहीं मिली, 2 गैस सिलेण्डर, 2 पंखे स्टेन्ड वाले नहीं मिले और आश्रम की विधुत डी.पी. भी टूटी हुई मिली, 1 पेटी बाजा भी नहीं मिला, जिसकी जानकारी मैंने गाँव वालों को दी तो गांव के लोगों ने आकर देखा तो पास में ही मदनलाल मीना की कैबिन के भी ताले तोडकर एक गैस सिलेन्डर चुराकर ले गए। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
——-— अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने आम जनता से की अपील ———
क्षैत्र की आम जनता से अपील की जाती है कि आपके घर में कोई भी अन्जान व्यक्ति बर्तन बैचने आता है तो उसको अपने घर के अन्दर नहीं घुसने दे और उसका पहचान पत्र अवश्य देखे, उसकी जानकारी अपने पास रखे, यदि कोई व्यक्ति अपना पहचान पत्र नहीं बताता व संदिग्ध लगे तो उसकी जानकारी तुरन्त पुलिस थाने पर दे, ताकि भविष्य में चोरी जैसी वारदात से बचा जा सके।