अलीगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार एक युवक की मौके पर हुई मौत,
– बहिन से मिलकर बाईक पर वापस अपने गाँव जाते समय सहिदाबाद के समीप अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर से हुई मौत,
– काल का दिन बना शनिवार-5 घण्टे के अन्तराल में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत-एक घायल
ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल
टोंक/अलीगढ़/उनियारा/ जिले के अलीगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे मार्ग पर शनिवार रात्रि 9 बजे करीब सहीदाबाद गाँव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार एक जने की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना को देख सूचना सहिदाबाद के ग्रामीणों ने अलीगढ़ थाना पुलिस व पचाला चौकी प्रभारी को दी गई। सूचना पर पचाला पुलिस चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल रामसहाय गुर्जर तुरन्त मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल को अलीगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में पहुंचाया गया।
अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी (उप निरीक्षक) ने बताया कि मृतक बाईक सवार रामखिलाड़ी (22) पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी बोरीफ पुलिस थाना कोतवाली जिला सवाईमाधोपुर है। जानकारी के अनुसार मृतक बाईक सवार अपनी बहिन के ससुराल में मिलने बिलोता आया हुआ था। जहां शनिवार रात को अलीगढ़ थाना क्षेत्र के बिलोता गाँव में अपनी बहिन से मिलकर वापस अपने गाँव बोरिफ (सवाई माधोपुर) जा रहा था। इसी दौरान शनिवार रात्रि 9:00 बजे करीब टोंक-सवाईमाधोपुर नेशनल हाईवे पर सहीदाबाद गाँव के समीप अज्ञात वाहन ने बाईक सवार के टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों समेत मौके पर पहुंचीं अलीगढ़ पुलिस की सहायता से ऊपचार के लिए सीएचसी अस्पताल अलीगढ़ लाया गया। जहाँ गम्भीर रूप से घायल बाईक सवार ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने रविवार सुबह पंचनामा तैयार कर मेडीकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पोस्टमार्टम होने तक परिजनों द्वारा पुलिस थाने में दुर्घटना को लेकर कोई रिपोर्ट नहीं दी गई हैं।पुलिस ने मृतक की क्षतिग्रस्त बाईक आरजे 25 एसएक्स 9714 को अलीगढ़ थाने पर खड़ा करवाया हैं। वहीं अलीगढ़ पुलिस ने पंचनामा के आधार पर मामले की जाँच को लेकर अज्ञात वाहन व चालक की तलाश में जांच शुरू कर दी हैं।
—— काल का दिन बना शनिवार-5 घण्टे के अन्तराल में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में 3 जनों की मौत-एक गम्भीर घायल ——
गौरतलब हैं कि अलीगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार काल का दिन काल रूपी बनकर बनकर साबित हुआ, जहां 5 घण्टे के अन्तराल में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 जनों की मौत तथा एक जना गम्भीर घायल हुआ, शनिवार शाम को 4 बजे करीब पहली दुर्घटना में अज्ञात ट्रक की टक्कर से पचाला कस्बा के नजदीक बोलेरो सवार 3 जनों में सवाई माधोपुर निवासी पवन सिंह राजपूत व महावीर ठठेरा की मौत हुई तथा इलाहाबाद उत्तरप्रदेश हाल इंद्रा कॉलोनी बजरिया सवाई माधोपुर निवासी गुरूशरण अवस्थी गम्भीर घायल हुआ। वहीं दूसरी दुर्घटना में शनिवार रात्रि 9 बजे करीब सहिदाबाद गांव के निकट चौरू बाईपास के समीप अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मारी तो सवार सवाई माधोपुर जिले के बोरीफ गांव निवासी रामखिलाडी मीणा की मौत हो गई। एक ही दिन में 5 घण्टे के अन्तराल में दो अलग-अलग दुर्घटना क्षेत्र में दुखद चर्चा का विषय बनती नजर आई, इतना ही नहीं दोनों घटनाओं के सभी मृतक व घायल सवाई माधोपुर जिले के निवासी हैं। वहीं यह भी बात सामने आई कि जिस दिन अलीगढ़ थाने के एएसआई शम्भूसिंह राजावत की डीओ ड्यूटी रहती हैं उस दिन थाना क्षेत्र में कुछ ना कुछ दुखद घटना जरूर घटित होती हैं।